
विराट कोहली की टीम इंडिया अपने शानदार फॉर्म को बनाए रखना चाहेगी लेकिन केन विलियम्सन की कीवी टीम भी घर में अपने बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। यदि इन दोनों टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। इनके बीच हुए 101 मैचों में से भारत ने 51 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड 44 मैच ही जीत पाया है। इनके बीच 1 मैच टाई हुआ जबकि 5 मैच बेनजीता रहे हैं।
न्यूजीलैंड का अपने घर में पलड़ा भारी :
न्यूजीलैंड का अपने घर में वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। इनके बीच न्यूजीलैंड में 7 वनडे सीरीज हुई, जिनमें से 4 सीरीज न्यूजीलैंड ने और 1 सीरीज भारत ने जीती हैं। इनके बीच 2 सीरीज बराबर रही थी। भारत ने न्यूजीलैंड में एकमात्र वनडे सीरीज 2009 में जीती थी जब महेंद्रसिंह धोनी की टीम ने डेनियल विटोरी की कीवी टीम को 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से पराजित किया था। इन दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज के तहत 30 मैच खेले गए जिनमें से न्यूजीलैंड ने 20 और भारत ने 7 मैच जीते।
भारत ने पिछली बार न्यूजीलैंड में जनवरी 2014 में वनडे सीरीज खेली थी और पांच मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज का तीसरा मैच टाई हुआ था। इस तरह न्यूजीलैंड में पिछले पांच मैचों में टीम इंडिया जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
भारत अपने घर में शेर :
टीम इंडिया अपने घर में कितनी मजबूत है इस बात का न्यूजीलैंड को अंदाजा है क्योंकि वह कभी भी भारत से उसके घर में वनडे सीरीज नहीं जीत पाया है। इनके बीच भारत में 6 वनडे सीरीज हुई और हर बार भारत ने बाजी मारी हैं।