चेन्नई। देश के वयोवृृद्ध नेता और तमिलनाडु से लेकर केंद्र तक की सियासत में लंबे समय तक बड़ी भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुत्तुवेल करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही होगा। बुधवार सुबह मद्रास हाई कोर्ट ने करीब तीन घंटे चली सुनवाई के बाद इस पर फैसला दिया।
इससे पहले राज्य सरकार ने करुणानिधि को दफनाए जाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इन्कार कर दिया था। राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ रात में ही द्रमुक मद्रास हाई कोर्ट चली गई थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चेन्नई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
इस बीच उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है। यहां पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ज्यादा भीड़ होने की वजह से पुलिस ने राजाजी हॉल के अंदर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है। ऐसे में अपने नेता के आखिरी दर्शन के लिए समर्थक छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने के लिए काम तेजी से चल रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की सुप्रीमो रहीं जे. जयललिता को मरीना बीच पर ही दफनाया गया था। द्रविड़ नेताओं को दाह संस्कार के बजाय दफनाने की लंबी परंपरा रही है। यहां तक कि अन्ना दुरई और एमजीआर सहित ज्यादातर द्रविड़ नेता दफनाए ही गए।
करुणानिधि पिछले 10 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार शाम छह बजकर दस मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। पार्थिक शरीर को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया गया। बुधवार सुबह राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। पूरे तमिलनाडु से जुट रहे द्रमुक समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है
करुणानिधि 94 साल के थे। वह अपने पीछे दो पत्नियां, छह पुत्र-पुत्रियां छोड़ गए हैं। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन उनके बेटे हैं। उनकी बेटी कनीमोरी राज्यसभा की सदस्य हैं। द्रमुक प्रमुख करुणानिधि पांच बार मुख्यमंत्री रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा, 'कलैनार के नाम से लोकप्रिय नेता का जाना अपूरणीय क्षति है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को छुट्टी और राज्य में सात दिनों के शोक की घोषणा की है। दिल्ली और देश की राजधानियों में भी उनके सम्मान में बुधवार को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी चेन्नई पहुंचेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता भी बुधवार को ही पहुंचेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, हमेशा याद रखेगा देश प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'करुणानिधि के निधन से गहरा धक्का लगा। वह देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे। हमने जमीन से जुड़े एक नायक को खो दिया है। लोकतंत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध नेता को आपातकाल के खिलाफ कड़े विरोध के लिए याद किया जाएगा।'