टोरंटो। कनाडा के शहर टोरंटो में रविवार रात एक शख्सा द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 9 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है वहीं कई लोग घायल भी हैं। फायरिंग में मारे गए लोगों में बच्चे भी शामिल है। मिल रही जानकारी के अनुसार टोरंटो के ग्रीकटाउन में एक शख्स ने अचानक भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस हमलावर को मार गिराया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में घायल 6 लोगों को ट्रॉमा सेंटर्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा है। यह फायरिंग ग्रीकटाउन के डेनफोर्थ एवेन्यू में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर ने कम से कम 15-20 शॉट फायर किए थे। रात लगभग 10 बजे एक हमलावर यहां पहुंचा और लोगों पर फायरिंग करने लगा। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।