
सौंसर पुलिस के अनुसार हमेशा की तरह पुलिस द्वारा 31 दिसंबर को वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरा एक ट्रक संदिग्ध अवस्था से सड़क से गुजरते हुए दिखाई दिया। जिसे रोका गया और ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में तेंदुपत्ते के बीच में कुछ बोरियां रखी पाई गई। इन बोरियों की जब पुलिस द्वारा जांच की गई तो करीब 10 बोरियों में सिक्के भरे पाएं गए। पुलिस ने तत्काल ही इस मामले में वाहन चालक सतना के अमरपाटन निवासी गुल मोहम्मद उम्र 45 साल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सिक्के जब्त करने के बाद धारा 102 के तहत अपराध कायम किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी गुल मोहम्मद ने बताया कि वह ट्रक लेकर उत्तरप्रदेश से बैंगलोर जा रहा है। पुलिस ने द्वारा सिक्के जब्त किए जाने के बाद अब जांच के उपरांत सिक्के के गिनने का कार्य पुलिस द्वारा थाने में किया गया। जिसमें पुलिस को बोरियों में 1, 2, 5, 10 रुपए के सिक्के मिलें।
करीब 10 लाख से अधिक के सिक्के होने का अनुमान
इस मामले में पुलिस की माने तो ट्रक में करीब 10 लाख रुपए से अधिक के सिक्के होने का अनुमान लगाया है। इन सिक्कों को जब्त करने के बाद पुलिस द्वारा जांच के उपरांत थाने में ही पुलिस कर्मियों द्वारा सिक्कों की गिनती की गई। जिसमें प्राथमिक चरण में पुलिस ने 1, 2, 5, 10 के सिक्के को अलग-अलग किए और उन्हें जांच के दौरान अग्रिम कार्रवाई के लिए सेल्स टेक्स को सौंपा जाएगा।